संसू, मार्टीनगंज (आजमगढ़) : जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर गुरुवार को एसडीएम मार्टीनगंज व दीदारगंज थानाध्यक्ष ने गैंगस्टर के मुकदमें में कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों के बैंक खाता सीज कर दिए। वहीं उनके नाम से मौजूद भूमि आदि का भी प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के बनगांव गांव निवासी अशोक उर्फ पन्नू राजभर, बिमलचंद उर्फ मन्नू राजभर व फेरई राजभर के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमले समेत कई संगीन आपराधिक घटनाओं के मुकदमे दर्ज हैं। अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता होने पर दीदारगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह ने फरवरी में तीनों सगे भाइयों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। जिला मजिस्ट्रेट ने गैंगस्टर केस में सगे भाइयों द्वारा अपराध के रास्ते अर्जित चल व अचल संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर एसडीएम मार्टीनगंज प्रेम कुमार राय व दीदारगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार को दो सगे भाई अशोक राजभर व बिमलचंद राजभर के यूबीआइ मार्टीनगंज की शाखा में स्थित खाता को सीज कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीज किये गए अशोक के खाता में लगभग एक लाख व बिमलचंद के खाता में दो लाख से अधिक रुपये हैं।