संवाददाता, केराकत (जौनपुर): केराकत रेलवे स्टेशन रोड पर शनिवार की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर सवा लाख रुपये मूल्य का सामान गायब कर दिया। रविवार की सुबह भुक्तभोगी को इसकी जानकारी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस को भी कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा। गाजीपुर जिले के सैदपुर थानांतर्गत ग्राम बहुरा के बेरोजगार संतोष कुमार नाविक ने फरवरी में रेलवे स्टेशन के पास कर्ज लेकर जनरल स्टोर की दुकान खोली थी। शनिवार को दुकान बंद थी। रात में चोर दुकान में लगे दरवाजा का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और सभी सामानों को समेटकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी तरह मीरगंज के करियांव गांव में चोरों ने दो मशीन घर का ताला तोड़कर उपकरण पर हाथ साफ कर दिया। भाजपा नेता कृष्णकांत दुबे की घर से थोड़ी ही दूर पर मशीन है। चोरों ने ताला तोड़कर सबमर्सिबल व लैपटाप समेत अन्य सामान उठा ले गए। घरवाले डेढ़ लाख के सामान की चोरी की बात कह रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने उड़ाया सामान