मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला ने बताया है कि कोरोना कंट्रोल रूम हेतु कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। प्रथम पाली में प्रातः 6:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक प्राचार्य डायट नंदलाल यादव (9415 932973), द्वितीय पाली में अपराह्न 02:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक अमित कुमार चौबे जिला कृषि अधिकारी (99 18403961) तथा तृतीय पाली में रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक रमेश चंद्र यादव उप परियोजना निदेशक (आत्मा) (9415651776 )को कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी नियुक्त किया गया है।
कलेक्ट्रेट परिसर में बना कोरोना कंट्रोल रूम सक्रिय है। अगर किसी को भी कोई भी समस्या हो तो वह कंट्रोल रूम के फोन नंबर 05452226510, 05452226 666 पर अपनी समस्या बता सकता है। जो प्रवासी श्रमिक मनरेगा के तहत कार्य करना चाहते हैं और उनका मनरेगा जॉब कार्ड नहीं बना है, वह भी अपनी समस्या कंट्रोल रूम में बता सकते हैं।
जौनपुर ने शुरू किया 24घंटे कोरोना कंट्रोल रूम