करनपुर सहित आठ इलाके हॉटस्पॉट घोषित, होंगे सील

कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद करनपुर सहित आठ इलाके को डीएम ने हॉटस्पॉट घोषित किया है। यह इलाके सील किए जाएंगे। इन इलाकों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती डीएम ने कर दी है।



शालिनी सिंह , प्रतापगढ़ : कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद करनपुर सहित आठ इलाके को डीएम ने हॉटस्पॉट घोषित किया है। यह इलाके सील किए जाएंगे। इन इलाकों में मजिस्ट्रेटों की तैनाती डीएम ने कर दी है।


दो दिन पहले करनपुर मोहल्ले, कपूर चौराहा, भुपियामऊ, कंधई थाना क्षेत्र के पिपरी खालसा गांव के युवक और हथिगवां थाना क्षेत्र के सहाबपुर, कुंडा कोतवाली के जमेठी पचपेड़ा व कटरा मेदिनीगंज चौराहा का एक व्यक्ति, सीताराम गली (सहोदरपुर) की महिला में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके मद्देनजर जिलाधिकारी डॉ. रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव के लिए करनपुर , कपूर चौराहा, भुपियामऊ, पिपरीखालसा, सहाबपुर, जमेठी पचपेड़ा, बैंक ऑफ बड़ौदा कटरा चौराहा, सीताराम गली सहोदरपुर की 250 मीटर की परिधि के इलाके को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील करने का आदेश दिया है।