कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर, भारत में मृत्यु दर घटकर 2.49 फीसदी हुई, दुनिया में सबसे कम

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मृत्यु दर 2 फीसदी से कम है. इसमें 19 राज्यो/यूटी में 1 फीसदी से कम मृत्यु दर है, जबकि 8 राज्यों/यूटी में मृत्यु दर 2 फीसदी से कम है.


नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 38,902 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के केस में अब तक सबसे बड़ा उछाल है. वहीं, पिछले एक दिन में 543 मरीजों की मौत हुई है. रविवार को भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 10,77,618 हो गई. वहीं, अब तक भारत में 26,816 मरीजों की मौत हुई है. जबकि 3,73,379 एक्टिव केस हैं, जिनका इलाज चल रहा है. इस संक्रमण से 6,77,423 ठीक हुए हैं. भारत में रिकवरी रेट 62.86% हो गई है, वहीं, मृत्यु दर 2.48% है.


 


स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में प्रभावी कंटेनमेंट स्ट्रेटजी, टेस्टिंग और बेहतर क्लीनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के चलते ना सिर्फ रिकवरी रेट अच्छा है, बल्कि मृत्यु दर में कमी आ रही है. अभी भारत में मृत्यु दर 2.49. है. वहीं, मृत्यु दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है और भारत में दुनिया में सबसे कम मृत्यु दर है.


 


स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मृत्यु दर 2 फीसदी से कम है. इसमें 19 राज्यो/यूटी में 1 फीसदी से कम मृत्यु दर है, जबकि 8 राज्यों/यूटी में मृत्यु दर 2 फीसदी से कम है.



भारत में 19 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां मृत्यु दर 1 फीसदी से भी कम है. इसमें पांच राज्य ऐसे हैं जहां मृत्यु दर शून्य है. जिन राज्यों में मृत्यु दर एक फीसदी से कम है वो हैं:-


मणिपुर 0.00
नगालैंड 0.00
सिक्किम 0.00
मिजोरम 0.00
अंडमान और निकोबार द्वीप 0.00
लद्दाख 0.09
त्रिपुरा 0.19
असम 0.23
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव 0.33
केरल 0.34
छत्तीसगढ़ 0.46
अरुणाचल प्रदेश 0.46
मेघालय 0.48
ओडिशा 0.51
गोवा 0.60
हिमाचल प्रदेश 0.75
बिहार 0.83
झारखंड 0.86
तेलंगाना 0.93


 


वहीं आठ राज्य ऐसे हैं, जहां मृत्यु दर 1 से 2 फीसदी के बीच है. ये राज्य हैं:-
उत्तराखंड 1.22
आंध्र प्रदेश 1.31
हरियाणा 1.35
तमिलनाडु 1.45
पुदुचेरी 1.48
चंडीगढ़ 1.71
जम्मू और कश्मीर (UT) 1.79
राजस्थान 1.94


 


कोरोना के खिलाफ भारत ने 3 टी पॉलिसी बनाई है. यानी टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट. इसलिए लगातार टेस्टिंग बढ़ रही है. पिछले 24 घंटे में 3,58,127 सैंपल टेस्ट हुए हैं. भारत में अब तक कुल 1,37,91,869 सैंपल की जांच की जा चुकी है.