गुरुवार को जागरण टीम ने पड़ताल के दौरान टैक्सी वाहनों में शारीरिक दूरी का पालन करना दूर क्षमता से अधिक सवारियां बैठी देखीं। दुकानों पर ग्राहक और दुकानदार बगैर मास्क के मिले। बाइक पर तीन से चार सवारियां सवार रहीं। खास बात रही दस साल से नीचे के बच्चों व बुजुर्गों को लोग बगैर मास्क लगाए लेकर बाहर निकले दिखे। अकबरपुर बस अड्डे और तहसील तिराहे पर पुलिस की मौजूदगी में मनमानी जारी रही। हालांकि बस अड्डे पर यातायात के पुलिस कर्मी बाइक सवारों का चालान कर संक्रमण से सुरक्षा के साथ यातायात नियमों का पालन करने की नसीहत देते मिले। यातायात निरीक्षक सुधांशु वर्मा ने बताया संक्रमण के बचाव के इंतजाम और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए यातायात पुलिस निगरानी में तैनात है। मनमानी करने वालों को रोका व टोका जाता है। इनका चालान कर मास्क व हेलमेट पहनने, शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए कहा जाता है। सिविल पुलिस अभियान चला कार्रवाई कर रही है।
कोरोना को फैलाने में कर रहे मदद ,अपनी जान की नहीं है परवाह ,और सख्ती किये जाने की आवश्यकता