कुछ लोग सोचते हैं राम मंदिर बनने से कोरोना खत्म जाएगा-NCP प्रमुख शरद पवार

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब पत्रकारों ने राम मंदिर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ये जवाब दिया


मुंबई: आज राम मंदिर के निर्माण की तारीख सामने आई है. इस बीच एनसीपी के प्रमुख शरद पवार ने कहा कि हमें तय करना होगा कि कौन सा काम कितना महत्वपूर्ण है? उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनने से कोरोना खत्म हो जाएगा. उन्होंने नसीहत देते हुए कहा कि सरकार को लॉकडाउन की वजह से हुए नुकसान पर चिंता करनी चाहिए.


 


शरद पवार महाराष्ट्र के सोलापुर में कोरोना के हालात का जायजा लेने आए थे. इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब पत्रकारों ने उनसे राम मंदिर को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमें ये तय करना होगा कि हमारे लिए क्या महत्वपूर्ण है. कोरोना के हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं लेकिन इस दौरान कुछ लोग सोचते हैं कि मंदिर बन जाने से कोरोना देश के बाहर चला जाएगा.