लखनऊ में आज से सम-विषम के आधार पर खुलेंगी दुकानें, जानिए क्या है नई गाइडलाइन

उत्तर प्रदेश समेत लखनऊ में कोरोना संक्रमण को रोकने को प्रशासन की आज से गाइडलाइन रात आठ बजे तक ही खुल सकेंगे बाजार और शॉपिंग मॉल।



    लखनऊ। दो दिन की सार्वजनिक बंदी के बाद बाजार आखिरकार सोमवार से खोले जाएंगे। तय गाइड लाइन के हिसाब से सम-विषम के आधार पर दुकानें खुलेंगी। लेकिन टेंपो-टैक्सी, ई-रिक्शा और नगर बस में ऑड-इवेन का फार्मूला लागू नहीं होगा। आरटीओ के साथ पदाधिकारियाें की हुई बैठक में तय हुआ कि यात्री न होने की वजह से पचास फीसद से भी कम संचालन हो रहा है। ऐसे में ऑड इवेन प्रक्रिया लागू होने से ओवरलोडिंग होगी। साथ ही लोगों को दिक्कतें होंगी। इसे देखते हुए पुराने तरीके से सार्वजनिक वाहन सड़कों पर दौड़ेंगे।


कोरोना संक्रमण को देखते हुए बाजारों में भीड़ कम करने के लिए लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।  पहला दिन होने के कारण अभी थोड़ी रियायत रहेगी वजह यह है कि अभी तक सभी बाजार की दुकानें तय नियमों के तहत हरे और नारंगी रंग में रंगी नहीं जा सकी हैं। लाटूश रोड, नाका हिंडोला, भूतनाथ आदि बाजारों में सम-विषम के आधार पर तैयारियां कर ली गई हैं।

बाजारों के लिए यह है गाइड लाइन


  • जिला प्रशासन की ओर से बाजारों को खोले जाने के लिए गाइडलाइन तय कर दी गई है।-

  • सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खुलेंगी दुकानें।

  • ऐसे बाजार कॉम्पलेक्स मार्केट आदि जिनमें एक मार्ग पर दस से अधिक दुकानें हैं वे सम-विषम फार्मूले पर खुलेंगी।

  • दुकानों पर हरा और नारंगी रंग पेंट किया जाएगा।

  • माल बहुमंजिला डिपार्टमेंट स्टोर में खुला सामान को पारदर्शी पॉलीथिन से ढका जाएगा।

  • बाजारों में होने वाली भीड़ पर रखी जाएगी नजर

  • बिना मास्क दुकान में प्रवेश नहीं।

  • दुकान में आने से पहले टेम्परेचर गन से स्क्रीनिंग जरूरी।

  • ग्राहक के दुकान में प्रवेश करने से पहले हाथों को सेनेटाइज कराया जाना आवश्यक।

  • दुकानदारों को भी मास्क लगाना जरूरी।

  • दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को नाम, पता और मोबाइल नंबर लिया जाना अनिवार्य होगा।

  • दुकान में आने वाले किसी भी ग्राहक का स्वास्थ्य खराब होने पर उसकी सूचना देना जरूरी