संवाददाता, आजमगढ़ : अहरौला व जहानागंज थाने की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से गुरुवार की सुबह मुठभेड़ के दौरान टॉप-10 के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।
अहरौला थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय व सब इंस्पेक्टर प्रभात चंद पाठक ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की सुबह बसही बाजार के समीप से मुठभेड़ के दौरान टॉप-10 के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया अपराधी अंकित निषाद ग्राम शंभूपुर पुरा बोहरबान थाना अहरौला का निवासी है। उक्त बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा व कारतूस भी बरामद किया। उक्त अपराधी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, उसके खिलाफ एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। इसी क्रम में जहानागंज इंस्पेक्टर ज्ञानू प्रिया ने भी टॉप-10 के अपराधी हरेंद्र यादव ग्राम शुंभी भरपुरवा थाना जहानागंज निवासी को गिरफ्तार कर उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि उक्त बदमाश के खिलाफ लूट, चोरी समेत कई घटनाओं के लगभग नौ मुकदमे दर्ज हैं।