प्रभारी चौकी इंचार्ज दुर्गाकुण्ड थाना भेलूपुर प्रकाश सिंह उर्फ़ सिंघम को मिला कप्तान आईपीएस अमित पाठक का स्नेह भरा प्रशस्ति पत्र..!
वाराणसी ! सर्किल भेलूपुर के दो थानों को गौरवान्वित होने का आज शुभ दिन है। नवनियुक्त कप्तान आईपीएस अमित पाठक ने अपने चार्ज लेने के बाद पहली बार भेलूपुर और लंका थाने के दो दरोगाओं की कार्यकुशलताओं को परखा और जनपद में सनसनी फैला देने वाले आपराधिक मामले के आरोपियों में से 4 को त्वरित गति से कठिन परिश्रम और लगन से गिरफ्तार करा कर वाराणसी पुलिस को सफलता दिलाने के लिए स्नेह भरा प्रशस्ति पत्र आज प्रदान किया।
भरोसेमंद सूत्रों के अनुसार विश्व हिन्दू सेना के मनबढ़ अराजक नेता अरूण पाठक और उनके अन्य सहयोगियों द्वारा पड़ोसी नेपाल राष्ट्र के सम्बन्ध में एक आपत्तिजनक वीडियो और तथ्य फेसबुक पेज पर प्रदर्शित और प्रसारित किए गए थे जिस सन्दर्भ में मुकदमा पंजीकृत हो विवेचना थाना भेलूपुर पर प्रचलित थी। आरोपियों की गिरफ्तारी और वो भी अतिशीघ्र होनी आवश्यक थी। सूत्रों की मानें तो अपराधियों के लिए साक्षात शनिश्चर दुर्गाकुंड प्रभारी चौकी इंचार्ज प्रकाश सिंह उर्फ़ सिंघम ने अपने कप्तान के निर्देश पर कठिन परिश्रम और लगन से 4 नफर अभियुक्तों को जहाँ गिरफ्तार कर भेलूपुर पुलिस को सफलता दिलाई वहीं पूरे आपराधिक घटना के मध्य धुरी कथित नेपाली युवक को भी ढूंढ निकाला। इस पूरे घटनाक्रम के आरोपियों को ढूंढ़ निकालने में क़दम से क़दम मिला कर प्रभारी चौकी इंचार्ज नगवां प्रकाश सिंह ने भी महती भूमिका निभाई जिसके लिए भी नवनियुक्त कप्तान अमित पाठक ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।