अयोध्या : डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कोविड-19 से बचाव के ²ष्टिगत विश्वविद्यालय परिसर में आने वाले छात्र-छात्राओं के नामांकन, अंकतालिका, उपाधि आदि अन्य कार्यों के लिए प्रार्थनापत्र सिगल विडो काउंटर पर जमा किये जाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव उमानाथ ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए छात्र-छात्राओं के नामांकन, अंकतालिका, उपाधि आदि अन्य किसी भी कार्य के लिए प्रार्थनापत्र इसी काउंटर पर जमा किये जायेंगे। इसके लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
प्रार्थनापत्रों का निस्तारण सिगल विडों से