पुलिस एनकाउंटर में फरार बदमाश पर घोषित होगा 25 हजार का इनाम

पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी थी वहीं उसका साथी आनंद निषाद निवासी बीकर थाना घूरपुर फायरिंग करते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला था।



 


रुपाली सक्प्रसेना!यागराज। घूरपुर और एसओजी यमुनापार के साथ रविवार रात हुई मुठभेड़ के दौरान फायङ्क्षरग करते हुए भाग निकलने वाले बदमाश आनंद निषाद निवासी बीकर घूरपुर पर जल्द ही 25 हजार का इनाम घोषित होगा। इसकी रिपोर्ट बनाकर एसओ घूरपुर ने सोमवार को भेज दी है। अफसरों से संस्तुति मिलने के बाद उस पर इनाम की घोषणा की जाएगी।


 




आनंद निषाद पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया था



रविवार रात घूरपुर स्थित हवाई पट्टी के पास एसओ घूरपुर अनुराग शर्मा व एसओजी यमुनापार प्रभारी वृंदावन राय वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी समय दो बदमाश बाइक से आए और पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी फायरिंग में 25 हजार का इनामी सुनील भारतीया निवासी भंडरा थाना नैनी घायल हो गया था। जबकि उसका साथी आनंद निषाद निवासी बीकर थाना घूरपुर फायरिंग करते हुए अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला था।