राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए करना होगा आवेदन,31 जुलाई तक समय सीमा निर्धारित

नीरज सिंह /अमेठी : राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए माध्यमिक शिक्षकों से आनलाइन आवेदन मांगा गया है। इसके लिए 31 जुलाई तक का समय सीमा निर्धारित किया गया है।


माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों से अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन मांगा गया है। इसके बाद चयन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त हाई स्कूल व इंटर मीडिएट कालेजों, सहायता प्राप्त संस्कृत पाठशालाओं के नियमित सेवारत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक व अध्यापक का चयन किया जाएगा। राज्य अध्यापक पुरस्कार नौ अध्यापकों को दिया जाएगा। इसके लिए अध्यापकों की कुल सेवा अवधि 15 वर्ष होगी। जिसमें प्रधानाध्यापक पद पर पांच वर्ष की नियमित सेवा अवधि पूर्ण कर ली हो। अध्यापकों के लिए 10 वर्ष नियमित सेवा मान्य होगी। इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा ने कहाकि आवेदन की डाउनलोड प्रति सभी संलग्न सहित 31 जुलाई तक उनके कार्यालय को विशेष वाहक से उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं।