रोस्टर के खिलाफ उतरे व्यापारी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

दुकानदारों ने शासन की नई गाइड लाइन के तहत दुकानों को खोलने की मांग उठाई।



सचिन सिंह /श्रावस्ती : रोस्टर से दुकान खोलने के विरोध में शनिवार को व्यापारी सड़क पर उतर आए। एसडीएम भिनगा को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने मांग की कि शासन की नई गाइड लाइन के तहत दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाय।


भिनगा नगर में सभी दुकानों व बैंकों को शासन की नई गाइड लाइन के तहत खोलने की मांग को लेकर व्यापारियों ने भिनगा एसडीएम प्रवेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। भाजपा के व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अरविद गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि नगर में स्थित दुकानें व बैंकों के बंद होने से आम जनता के साथ-साथ व्यापारियों को भी काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।


    व्यापारियों का कहना है कि शासन की नई गाइड लाइन के अनुसार हफ्ते में पांच दिन दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है, जबकि भिनगा में अभी भी रोस्टर के अनुसार ही दुकानें खोलने की अनुमति प्रशासन की ओर से है। व्यापारियों ने ज्ञापन सौंप कर सभी दुकानों व बैंकों को खोलवाने की मांग की है। सुनीत सिंह, विद्या सागर, संतोष कुमार, बृजेश कुमार, किशन गुप्ता आदि मौजूद रहे। इससे पहले इकौना नगर में भी व्यापारी एसडीएम को ज्ञापन सौंप चुके हैं।