संजीत हत्याकांड,एएसपी सहित चार निलंबित

Kanpur Lab Technician Massacreकानपुर*

माँ की आह,बहन की चीख बता रही कैसे उत्तर प्रदेश पुलिस का सिस्टम सड़ गया!

कागजों,गरीबों पर तीर चलाने वाले अधिकारियों ने सब कुछ चौपट कर दिया।

अधिकारियों के दावों ने यूपी में जंगलराज कायम कर दिया!

कानपुर से 22 जून को अपहृत युवक संजीत की 30 लाख फिरौती देने के बाद भी हत्या कर दी गई 


कानपुर।सीएम योगी ने कानपुर में अपहरण के बाद फिरौती लेकर संजीत यादव हत्याकांड में कार्रवाई की है।मुख्यमंत्री ने एएसपी अपर्णा गुप्ता, तत्कालीन डिप्टी एसपी मनोज गुप्ता समेत 4 अधिकारी सस्पेंड कर दिया। मालूम हो कि कानपुर के बर्रा से 22 जून को लैब टेक्नीशियन संजीत यादव (28) का अपहरण फिरौती के लिए उसके दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर  किया था। 26 जून को उसकी हत्या कर लाश पांडु नदी में फेंक दी थी। 
इसके बाद पुलिस को चकमा देकर 13 जुलाई को 30 लाख की फिरौती भी वसूल ली थी। एसएसपी दिनेश कुमार पी ने बताया कि संजीत के दोस्त कुलदीप, रामबाबू समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।