संसाधनों के आभाव के साथ ,खंड शिक्षा अधिकारी बक्सा ने ऑनलाइन प्रशिक्षण का किया शुभारंभ

जौनपुर !सरकार द्वारा शिक्षको को लैप टॉप/टैबलेट उपलब्ध न कराये जाने के बावजूद शिक्षको ने अपने मोबाइल और लैपटॉप से प्रशिक्षण किया शुभारंभ 


एसआरजी प्रीती श्रीवास्तव के निर्देशन में  एआरपी टीम बक्सा ने शिक्षकों को प्रशिक्षण देना प्रारम्भ किया. 


मिशन प्रेरणा के अंतर्गत बक्सा  ब्लॉक से शिक्षकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिनांक 20.07.2020 से दो पालियों में प्रारम्भ हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी बक्सा  सत्य प्रकाश सिंह  ने प्रेरणादायी ढंग से किया। विष्णु शंकर सिंह  पूरे प्रशिक्षण का सफलतापूर्वक संचालन किया । 


          प्रशिक्षण दिनांक 20 जुलाई 2020 से 17 अगस्त 2020 तक दो पालियों में होगा। प्रत्येक पाली में 25 शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षित किया जायेगा। यह प्रशिक्षण प्रेरणा लक्ष्य , प्रेरणा सूची , प्रेरणा तालिका एवं तीन मॉड्यूल ( आधारशिला , ध्यानाकर्षण , शिक्षण संग्रह ) पर आधारित है ।एआरपी चतुर्भुज यादव , राजेश प्रजापति ,विष्णु शंकर सिंह ने रोचक ढंग से शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। 


        सभी  शिक्षक संकुल ने सहयोग दिया । यह प्रशिक्षण शिक्षकों के लिए अत्यंत लाभप्रद है जिसका उपयोग कर प्रत्येक शिक्षक बच्चों को लर्निंग आउटकम प्राप्त करा सकेंगे और जनपद वाराणसी प्रेरक जनपद बन सकेगा।


संसाधन उपलब्ध  न होने के बावजूद शिक्षक विषम परिष्ठितियो में कर रहे है प्रशिक्षण ! शिक्षको की समस्याओं को लेकर आज वेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया है !जल्द ही समाधान निकलने की उम्मीद -अमित सिंह अधीक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ जौनपुर !