तमसा नदी भी उफान पर, निचले इलाकों में पहुंचा पानी

जमगढ़ शहर को तीन तरफ से घेरकर बहने वाली तमसा नदी ने भी आंख दिखानी शुरू कर दी है। नदी का पेटा भरने के बाद आसपास के खेतों तक पानी पहुंच गया है। नदी के पार की आबादी की दहलीज तक



संवाददाता, आजमगढ़ : शहर को तीन तरफ से घेरकर बहने वाली तमसा नदी ने भी आंख दिखानी शुरू कर दी है। नदी का पेटा भरने के बाद आसपास के खेतों तक पानी पहुंच गया है। नदी के पार की आबादी की दहलीज तक तो अभी पानी नहीं पहुंचा है लेकिन जो रफ्तार दिख रही है उससे आसपास के रिहायशी इलाके के लोगों की बेचैनी बढ़ने लगी है। बांध के पार धान की बोआई कर चुके लोगों को फसल खराब होने की चिता सताने लगी है।


 अहरौला : लगातार बारिश के कारण तमसा नदी भी उफान पर है। नदी का जलस्तर धीरे-धीरे रोज बढ़ रहा है। चौबीस घंटे में लगभग तीन फीट पानी बढ़ने के बाद नदी किनारे बसे गांव  पर खतरा बढ़ने लगा है। फसलों पर भी संकट मंडराते देख ग्रामीणों और किसानों की चिता बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों क्षतिग्रस्त बांध की मरम्मत में लगे मजदूरों की चिता यह है कि अगर जलस्तर बढ़ा तो काम भी रुक जाएगा। नदी किनारे बांध पर लगाए गए सैकड़ों पौधे पिछले वर्ष की तरह पानी की धारा में समा जाएंगे।