वर्चुअल बैठकों के लिए रहें तैयार, डाउनलोड करें एप

भाजपा पदाधिकारियों की हुई बैठक जिलाध्यक्ष ने विभिन्न आयोजनों के लिए सौंपी जिम्मेदारी



सचिन सिंह, श्रावस्ती : संगठन के विस्तार व सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारी के लिए मंगलवार को भाजपा कार्यालय पर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संजय कैराती ने की। इस दौरान पदाधिकारियों को कार्यक्रमों का संयोजक बनाते हुए सफल आयोजन की अपेक्षा की गई।


      जिलाध्यक्ष ने कहा कि 17 व 19 जुलाई को वर्चुअल विधानसभा सम्मेलन होना है। इसके अलावा बूथ सत्यापन, मंडल प्रशिक्षण आदि कार्य होने हैं। जिलाध्यक्ष ने मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी, जिला स्तरीय सत्यापन व क्षेत्र स्तर के सत्यापन कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। महामंत्री दिवाकर शुक्ल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में खुद को व समाज के लोगों को संक्रमण से बचाते हुए संगठन के कार्यों को गति देना है।


    केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल व प्रदेश सरकार के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियां जन-जन तक पहुंचाना है। कोरोना काल के चलते भविष्य की सभी बैठकें वर्चुअल ही होंगी। इसमें किसी प्रकार की कठिनाई न हो, इसके लिए सभी मंडल अध्यक्ष व मोर्चों के अध्यक्ष अपने-अपने जिले व मंडल के पदाधिकारियों को संबंधित एप डाउनलोड करवा दें। इसके अलावा सेक्टर स्तर पर कार्यशाला भी शुरू करवा दें। पूर्व जिलाध्यक्ष शंकर दयाल पांडेय, जिला महामंत्री उदय प्रकाश त्रिपाठी, रणबीर सिंह, पुरुषोत्तम कौशल, उपाध्यक्ष महेश मिश्रा ओम, गिरीश तिवारी, जिलामंत्री अरुण पांडेय, अनिल मिश्रा, संजू तिवारी, रमन सिंह, राकेश गुप्ता, नेकराम पांडेय, विनोद साहू, जीतेंद्र मिश्रा आदि मौजूद रहे।