आज जौनपुर के लिए तो गौरव का दिन है :जिले की बेटी ने देश में किया नाम रोशन,आईएएस परीक्षा ने लडकियों में किया टॉप

आईएएस 2019टापर प्रतिभा वर्मा


   आईएएस की परीक्षा लड़कियों में देश में पहला स्थान प्राप्त किया !


   आज जौनपुर के लिए तो गौरव का दिन है ।जौनपुर के तहसील शाहगंज के गैरवाह गांव के  मूल निवासी श्री शिव वनस वर्मा की पुत्री प्रतिभा वर्मा ने आईएएस की परीक्षा में  तृतीय स्थान प्राप्त किया और महिलाओं में  पूरे देश  में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्री वर्मा जी सुल्तानपुर जिले में बाबू भगवान दास आदर्श इंटर कॉलेज में अध्यापक है । मेरे द्वारा आज जानकारी मिलने पर बधाई दी गई।सभी को बहुत-बहुत बधाई


  अभी तक जौनपुर कि किसी महिला ने नहीं किया इस वर्ष आईएएस की परीक्षा में महिलाओं के वर्ग में पहला और पूरे भारत में तीसरा स्थान पाने वाली प्रतिभा वर्मा के पिता शिव वंश वर्मा अध्यापक हैं और माता  उषा वर्मा प्रधानाध्यापिका है !प्रारंभ से ही होनहार प्रतिभाशाली और अति महत्वाकांक्षी प्रतिभा वर्मा ने कई बार असफल होने पर भी निष्ठा लगन और कठोर परिश्रम नहीं छोड़ी और ईश्वर की कृपा से इस वर्ष ऐतिहासिक अद्भुत कारनामा करने में सफल रही हम सभी जौनपुर के वासी इस महान होनहार प्रतिभा को अभिनंदन करते हुए आशा करते हैं कि वह जीवन पर्यंत जौनपुर जनपद और आदि गंगा गोमती नदी से जोड़कर अपने जनपद के प्रति समर्पित रहेंगे


  प्रधानाध्यापिका उषा वर्मा की पुत्री प्रतिभा वर्मा ने लड़कियों में आईएएस की परीक्षा में लडकियों की कटेगरी में देश में पहला स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम किया रोशन