जौनपुर कोरोना अपडेट
कोरोना का कहर लगातार जारी 120 नये पॉजिटिव मरीज मिले आज,
जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2405 हो चुकी है
1235 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं
जबकि इलॉज के दौरानं 32 पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मौत
वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1138 है,
जिनका अलग-अलग कोविड-19 अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
अब तक 44025 सैंपल किए जा चुके हैं, जिनमें से 42064 का रिजल्ट आ गया है और 1961 का रिजल्ट आना अभी शेष है।