राष्ट्रिय महिला आयोग दिशा सालियान को न्याय दिलाये-प्रीती पाण्डेय निदेशिका दुलारी देवी फाउंडेशन

    बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, जिस वक्त दिशा सालियान की मौत हुई तब उनके शरीर पर कपड़े नहीं थे।


बिहार पुलिस ने मुंबई पुलिस से दिशा सालियान की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मांगी थी, जो उन्हें प्रदान नहीं की गई थी। दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सार्वजनिक होने से इस केस में नया मोड आया है। मुंबई पुलिस ने तो बिहार पुलिस को यह बताया था कि दिशा के केस से जुड़ी फाइल डिलीट हो गई है। दिशा सालियान की मौत 8 जून को हुई थी।


     दिशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर अब दुलारी देवी फाउंडेशन की निदेशिका एवं संस्थापिका प्रीती पाण्डेय जी ने राष्ट्रीय महिला आयोग को इस महत्वपूर्ण खुलासे पर चिट्टी लिखी-, और इस चौका देने वाले खुलासे पर मुम्बई पुलिस से जवाब भी मांगा गया कि क्या यह संभव है कि कोई भी महिला अपनी जान देने से पहले अपने कपड़े उतार के 14वीं फ्लोर से कुदेगी ,यह सुनने में भी संशयपूर्ण मालूम होता है।


यह जांच का विषय है कृपया राष्ट्रिय महिला आयोग इस पर ध्यान केंद्रित करें एवं दिशा को न्याय मिले।