जौनपुर: माध्यमिक शिक्षक संघ अपनी दो प्रमुख मांगों को लेकर नौ अगस्त क्रांति दिवस से आर-पार की लड़ाई की शुरुआत करेगा। प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को संबोधित दो सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि संगठन की पहली मांग अप्रैल 2005 से पूर्व की पेंशन व्यवस्था बहाली और दूसरी मांग वित्तविहीन शिक्षक साथियों की सेवा नियमावली के साथ उचित मानदेय को पूरा कराने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ना है।
उन्होंने कहा कि यह दोनों मांगें शिक्षकों व कर्मचारियों की अस्मिता से जुड़ी हुई हैं। इसलिए इसे पूरा कराने के लिए संगठन नब्बे के दशक के पूर्व की भांति सड़क से लेकर सदन तक जोरदार संघर्ष करेगा। इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री डॉ. राकेश सिंह ने भी विचार रखे। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष सरोज कुमार सिंह, जिला मंत्री तेरस यादव, अतुल कुमार सिंह मुन्ना, मो. आजम खान, गजाधर राय, सुनील कुमार सिंह, अरविन्द कुमार सिंह 'सिरसी', राजेश कुमार सिंह, अशोक कुमार, रमेश कुमार सहित अन्य शिक्षक साथी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित थे।