UPSC Results 2019 Declared:प्रदीप सिंह बने टॉपर

UPSC Results 2019 Declared: यूपीएससी 2019 परीक्षा के फाइनल नतीजें अंततः आज घोषित हो गए हैं. इस साल परीक्षा प्रक्रिया काफी लंबी चली जो पिछले साल फरवरी में आरंभ हुयी थी और इस साल अगस्त में बचे हुए साक्षात्कार पूरे होने के साथ संपन्न हुयी. इस प्रकार करीब 18 महीने लग गए परिणाम आने में. कोरोना के कारण इस बार यह प्रक्रिया इतनी लंबी खिंच गई थी. इस साल रिजल्ट आने के बाद साफ हुआ है कि प्रदीप सिंह ने टॉप किया है. दूसरे स्थान पर जतिन किशोर रहे और तीसरा स्थान प्राप्त किया प्रतिभा वर्मा ने. प्रतिभा ने महिलाओं में टॉप किया है. यूपीएससी 2019 रिजल्ट के बाकी आंकड़ें इस प्रकार हैं.
कुल 829 कैंडिडेट्स का हुआ चयन –
इस साल यूपीएससी परीक्षा 2019 में कुल 829 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन हुआ है. जिनका ब्रेकअप कैटेगरी वाइज़ इस प्रकार है –
जनरल – 304
ईडब्ल्यूएस – 78
ओबीसी – 251
एससी – 129
एसटी – 67
सर्विस-वाइज सेलेक्शन –
अगर सर्विस के हिसाब से बात करें तो सेलेक्शन कुछ इस प्रकार हुआ है.





































































सर्विसेसजनरलईडब्ल्यूएसओबीसीएससीएसटीकुल
आईएएस7218522513180
आईएफएस120206030124
आईपीएस6015422310150
सेंट्रल सर्विसेस ग्रुप ऐ196341096435438
ग्रुप बी सर्विसेस5714421408135
टोटल3978325112967927*



 
* इस संख्या में 45 पीडब्ल्यूबीडी की वैकेंसीज़ भी शामिल हैं. जहां तक अंकों की बात है तो अंक 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे.
टॉप लिस्ट में शामिल बाकी कैंडिडेट्स –



  1. प्रदीप सिंह

  2. जतिन किशोर

  3. प्रतिभा वर्मा

  4. हिमांशु जैन

  5. जयदेव सी एस

  6. विशाखा यादव

  7. गणेश कुमार भास्कर

  8. अभिषेक सराफ

  9. रवि जैन

  10. संजिता मोहपात्रा

  11. नूपुर गोयल

  12. अजय जैन

  13. रौनक अग्रवाल

  14. अनोल जैन

  15. भौंसले नेहा प्रकाश

  16. गुंजन सिंह

  17. स्वाति शर्मा

  18. लविश ओर्डिया

  19. श्रेष्ठा अनुपम

  20. नेहा बनर्जी