24 घण्टे के अन्दर ट्रक लूट व चालक हत्याकाण्ड का थाना पहासू पुलिस ने किया खुलासा, घटना में संलिप्त महिला सहित 06 अभियुक्त लूटे गए ट्रक मय माल के गिरफ्तार



  बुलन्दशहर!दिनांक 23/24.09.2020 की रात्रि में ट्रक मालिक अमरपाल पुत्र रामरतन निवासी म0नं0-422 रामनगर कालोनी बाटा मोड़ एन.आई.टी. जिला फरीदाबाद (हरियाणा) द्वारा थानाप्रभारी पहासू को सीयूजी नम्बर पर काॅल कर सूचना दी गयी थी कि वह ट्रक नं0 एचआर-38एस-4989 का मालिक है। उसका ट्रक दिनांक 21/22.09.2020 की रात्रि में दिल्ली से माल भरकर गुवाहाटी (आसाम) के लिए उसका ड्राइवर दिनेश शाह पुत्र महावीर शाह निवासी 10 चंपा गांव परजवार आंचल बैरी पट्टी जिला मधुबनी (बिहार) लेकर जा रहा था। ट्रक में जीपीएस लगा है।

         दिनांक 22.09.2020 की सुबह करीब 5-6 बजे ट्रक की लोकेशन सिकंदराराऊ (हाथरस) में थी उसके बाद मुझे दोपहर करीब 12 बजे ट्रक की लोकेशन जनपद हापुड़ के धौलाना औद्योगिक क्षेत्र में मिलने पर शक हुआ तो मैंने अपने ट्रक की पूरी लोकेशन चेक की तो ट्रक की लोकेशन करीब सुबह 08.10 बजे बुलंदशहर के पहासू के पास होना पायी गयी। मैनें ड्राइवर से फोन से भी संपर्क किया लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया।

       ट्रक की मौजूदा लोकेशन जीपीएस के अनुसार तथा वादी की सूचना के मुताबिक आॅक्सफोर्ड चैराहे यूपीएसआईडीसी थाना धौलाना क्षेत्र के आस-पास है। इस सूचना पर तत्काल दिनांक 23/24.09.2020 की रात्रि में ही थानाध्यक्ष पहासू श्री मुकेश कुमार मय पुलिस टीम के थाना धौलाना जनपद हापुड पहुंचे तथा थाना धौलाना से उ0नि0बृजेश सिंह यादव मय फोर्स को साथ लेकर पुलिस चैकी यूपीएसआईडीसी थाना धौलाना पर आए।

      यहां पर ट्रक मालिक अमरपाल मौजूद मिला जिसने बताया कि ट्रक में जीपीएस सिस्टम लगा है जिसके अनुसार ट्रक की लोकेशन आॅक्सफोर्ड चैराहे यूपीएसआईडीसी के आस-पास है। वाहन स्वामी एवं फोर्स को साथ लेकर वाहन स्वामी द्वारा बताए गए लोकेशन के आधार पर आॅक्सफोर्ड चौराहे पर आए। चौराहे के आसपास ट्रक को तलाश किया गया तो फ्लैट नंबर 116 फेस-1 में स्थित एक फैक्ट्री के अंदर जाकर देखा तो उक्त ट्रक जिसमें कुछ व्यक्ति ट्रक के पीछे का दरवाजा खोलकर कार के बम्फर आदि समान उतार रहे हैं जो पुलिस टीम को देखकर इधर-उधर भागने लगे जिनकी घेराबंदी कर रात्रि समय करीब 03.10 बजे 06 अभियुक्तों को ट्रक सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर बताया कि ट्रक चालक की हत्या कर शव को ग्राम दीघी पेट्रोल पम्प के पास सडक किनारे झाड़ियों में फेंक कर ट्रक को लेकर भाग गये थे। अभियुक्त राजेश व सलीम की निशादेही पर चालक दिनेश शाह के शव को बरामद लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पते-

1. राजेश पुत्र रामआसरे निवासी ग्राम शिकोहापुर थाना ढटीरा जनपद कन्नौज। हाल-मानसरोवर पार्क लालकुआं जनपद गाजियाबाद।

2. सलीम पुत्र लीला उर्फ अशरफ निवासी ग्राम शेरपुर थाना अनूपशहर बुलंदशहर।

3. अमेश राजपूत उर्फ नईम पुत्र उमेश राजपूत निवासी फ्लैट नंबर 151 टावर नंबर बी2 लैंडमार्क गोल्फ लिंक महरौली कविनगर जनपद गाजियाबाद।

4. मसरूर अहमद पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी सलेमपुर थाना कांठ जनपद मुरादाबाद।

5. शादाब पुत्र मौ0 अकील निवासी इस्लामनगर कैलाभट्टा थाना कोतवाली जनपद गाजियाबाद।

6. सोनम पत्नी गुलशन निवासी मानसरोवर काॅलोनी थाना कविनगर जनपद गाजियाबाद।

#बरामदगी-

1. लूटा गया ट्रक एचआर-38एस-4989 मय गाडियों के बम्फर से लदा हआ।

 

अभियुक्त राजेश व सलीम ने पूछताछ पर बताया कि यह ट्रक हमने अपने फरार साथी मनोज निवासी जनपद इटावा व अभियुक्ता सोनम को लालकुआं गाजियाबाद से ट्रक में सवारी के रूप में बैठा दिया था तथा स्वयं भी उनके पीछे बुलेरो गाडी से चल दिये थे। रास्तें में मनोज व सोनम द्वारा ट्रक चालक को चाय में अधिक नशीली गोलिया चालक को पिला देने से उसकी मृत्यु हो गयी थी। अभियुक्तगण द्वारा चालक के शव को थाना पहासू क्षेत्र ग्राम दीघी पेट्रोल पम्प के पास सडक किनारे झाड़ियों में फेंककर ट्रक लेकर फरार हो गये थे तथा अभियुक्तगण द्वारा ट्रक को ले जाकर पूर्ण निर्धारित योजनानुसार बताए गए स्थान पर हापुड़ धौलाना क्षेत्र में पहुंचकर माल को गाड़ी से उतरवा रहे थे। अभियुक्त सलीम व राजेश शातिर किस्म के अपराधी है तथा सलीम थाना अनूपशहर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है जिसके विरूद्ध विभिन्न थानों पर 13 अभियोग पंजीकृत है।

 

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना पहासू पर मुअसं-319/20 धारा 302,201,120बी,394,411,328 भादवि पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।