ABVP ने लापता छात्र को लेकर  किया प्रदर्शन, BHU पर लगाया गैरजिम्मेदार होने का आरोप CBI जांच की मांग की
   वाराणसी।* बनारस हिंदू विश्वविद्यालय  का लापता छात्र शिव त्रिवेदी के गायब होने के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बनारस हिंदू विश्वविद्यालय इकाई के छात्रों ने सिंहद्वार पर प्रदर्शन किया।इस दौरान विभाग संयोजक अधोक्षज पांडेय ने कहा कि यह बहुत ही शर्मनाक है कि पिछले 7 महीनों से विश्वविद्यालय का एक छात्र लापता है और विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपनी ज़िम्मेदारी से पल्ला झाड़े हुए और आज तक कोई ठोस कदम नही उठाया न उठाने के लिए कोई पहल  की। इस घटना की सीबीआई जांच होना अहम है।

      सह संयोजक अभय प्रताप सिंह ने कहा कि यह काफी दुःखद है कि देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय का छात्र इतने दिनों से लापता है और पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम तक नहीं उठाया है।इलाहाबाद हाईकोर्ट के दखल के बाद उसकी खोजबीन 6 महीनों बाद शुरू जरूर हुई है लेकिन इस पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच हो और लापता छात्र शिव की जल्द से जल्द खोज बीन होनी चाहिए।

      छात्रों ने बताया कि शिव त्रिवेदी के प्रकरण के सम्बन्ध में विश्वविद्यालय प्रशासन के गैर जिम्मेदारी वाले रवैये को देखते हुए हमने चीफ प्रॉक्टर को सम्बोधित एक ज्ञापन मंगलवार को सौपा था। ज्ञापन में माँग की गई कि विश्वविद्यालय प्रशासन शिव त्रिवेदी को खोजने में अपनी जिम्मेदारी निभाए एवं उनके परिवार की हर सम्भव सहायता करें।ज्ञापन के माध्यम से यह भी मांग की गई कि विश्वविद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि भविष्य में बिना उसको सूचित किए पुलिस द्वारा किसी भी छात्र को  नही ले जाएगी या फिर बिना पूर्व सूचना पुलिस का कैंपस में प्रवेश हो। प्रदर्शन के दौरान पतंजलि पांडेय, विपुल सिंह, रितेश सिंह, साक्षी सिंह,अविनाश, प्रदीप पांडेय, सर्वेश सिंह, पायल राय आदि कार्यकर्ताओं एवं छात्रों की उपस्थिति रही।