जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गत देर सायं दस्तक/संचारी रोग अभियान के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 तक चलने वाले दस्तक/ संचारी रोग अभियान में संबंधित समस्त अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त गांव में साफ-सफाई, झाड़ियों की कटाई तथा एंटी लारवा का छिड़काव करें। कहीं भी जलभराव न होने दें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान समस्त ग्रामवासियों से अपील करेंगे कि किसी के पास जला हुआ मोबिऑयल हो तो उसे इकट्ठा कर जलभराव वाले स्थान पर छिड़काव करें जिससे मच्छरों को पनपने से रोका जा सके। जिलाधिकारी ने कहा कि 01 अक्टूबर को समस्त जनपद में ग्राम प्रधान ग्रामवासियों के सहयोग से झाड़ू लगाकर सफाई करें, इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि 27 सितंबर को संपूर्ण जनपद में पॉलीथिन इकट्ठा करने का अभियान चलाएं। इसमें नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जन सहभागिता सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इकट्ठा की गई पॉलिथीन खंड विकास अधिकारी के पास जमा कराएं तथा उनका वजन कराएं ।जिलाधिकारी ने कहा कि इकट्ठा की गई पॉलिथीन को लोक निर्माण विभाग को दिया जाएगा जिससे एक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सोमवार से पॉलिथीन तथा थर्माकोल बिक्री के खिलाफ अभियान चलाएं ।जो दुकानदार थर्माकोल एवं पॉलीथिन की बिक्री करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि समस्त गांव में क्लोरीन की गोलियां बंटवाये।उन्होंने कहा कि जनपद वासियों को जागरूक करें 20 लीटर पानी को उबालकर एक गोली क्लोरीन डाल दें तथा ठंडा होने पर छानकर पियें,जिससे कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2020 दस्तक/संचारी रोग अभियान का तृतीय चरण चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में 14 लोगों को लगाया जाएगा जो घर-घर जाकर देखेंगे कि किसी के घर में मच्छर पनपने वाले स्थान तो नहीं है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि घरों में पानी इकट्ठा न होने दें, कूलर का पानी समय-समय पर बदलते रहे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, डॉ.आरके सिंह, समस्त अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, एडीओ पंचायत सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठ को तक है संचारी रोग नियंत्रण अभियान,पुनः एक बैठक,कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुयी