घर गंदा हो तो किसी को अच्छा नहीं लगता है. न ही हम गंदगी को पसंद करते हैं. लेकिन सफाई कितनी भी कर ली जाए अक्सर घर के कोने, दीवारें, जाली, बाथरूम के फर्श की साइड पर गंदगी बैठ ही जाती है. ये सिर्फ एक घर की समस्या नहीं है बल्कि हर घर में लोगों को गंदगी की समस्या से दो चार होना पड़ता है. अब घर की समस्या में घरेलू नुस्खों का इस्तेमाल किया जाए तो हमारी जेब पर भार भी नहीं पड़ता है और न ही सफाई करने में दिक्कत आती है. इसलिए घर के किचन में रखे हुए एक प्याज को लें, उसका रस निचोड़ें और अब जानें कि घर की गंदगी दूर करने में कैसे ये मदद कर सकता है.
जंग लगना
घर के कोनों में कहीं भी आपको जंग लगा हुआ नजर आए तो प्याज के रस में एक नींबू का रस और आधा चम्मच बेकिंग सोडा डाल कर मिक्स कर लें. उसके बाद गंदगी वाली जगह को प्याज, नींबू रस और बेकिंग सोडा के मिश्रण से खूब रगड़ें. इस तरह आपके घर में लगे जंग दूर हो जाएंगे.
कीड़े मार दवा
कीड़ा मारनेवाली दवाइयों का इस्तेमाल कितना भी कर लिया जाए कीड़े भागने का नाम ही नहीं लेते हैं. ऐसे में अगर कीड़े मार दवा से स्प्रे के बाद आप प्याज का रस छिड़क कर छोड़ दें. उसके बाद आप देखेंगे कि कीड़े प्याज की तेज गंध से खुद ही मर जाएंगे.
चींटियां
जहां मीठा गिर जाए वहां चींटियों का इकट्ठा होना लाजिमी है. अब अगर कभी गलती से कुछ मीठा गिर जाए तो आप उसके ऊपर फौरन प्याज का रस डाल कर छोड़ दें. इस नुस्खे से एक चींटी भी करीब नहीं आने पाएगी. ۔
दीवारों पर निशान
दीवारों पर बच्चे पेंसिल से निशान बना डालते हैं. उनको साफ करना चाहते हैं तो भी प्याज के रस का स्प्रे कर फायदा हासिल कर सकते हैं.