गुणवत्ता विहीन यूनिफॉर्म न लेने पर यूनिफॉर्म सप्लायर ने प्रधानाध्यापक को दिया धमकी

  प्रधानाध्यापिका ने तहरीर देकर उचित कार्रवाई व सुरक्षा की लगाई गुहार


जौनपुर।भ्रष्टाचार मुक्त कार्य प्रणाली के लिए जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने सख्त दिशानिर्देश जारी कर रखा है। डीएम के सख्त आदेश के बावजूद ड्रेस सप्लायर प्रधानाध्यापकों पर दबाव बनवाकर अपना घटिया कपड़े सप्लाई करने के फिराक में हैं और जो अध्यापक उनका ड्रेस लेने से इंकार कर रहा है उसका तबादला करवाने समेत अन्य प्रकार की धमकी दी जा रही है ऐसा ही एक मामला आया है मुफ्तीगंज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय लकठेपुर का प्रकाश में आया है। यहां की प्रधानाध्यापिका ने केराकत कोतवाली में एक ड्रेस सप्लायर पर धमकी और जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।



मुफ्तीगंज ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय लकठेपुर की प्रधानाध्यापिका शशि कुमारी ने बुधवार को केराकत कोतवाली में तहरीर देकर कमलेश पाठक उर्फ बब्बू निवासी पटखौली, विजयीपुर पर आरोप लगाया है कि 15 सितम्बर को वह अपने विद्यालय में थी करीब डेढ़ बजे बब्बू पाठक मेरे पास आकर बच्चो के लिए यूनिफार्म देने का दबाव बनाने लगे। मैंने बताया कि विद्यालय प्रबन्ध समिति ने ड्रेस की गुणवक्ता अच्छी न होने के कारण क्रय करने से इंकार कर दिया है यह सुनते ही मुझे जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए देख लेने की धमकी दिया है।