जौनपुर,17 सितम्बर । यूपी के जौनपुर जिले में कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद पर हरिश्चंद्र यादव व महामंत्री पद पर आनंद मिश्र निर्वाचित घोषित किये गये है। अध्यक्ष पद पर श्री यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी घनश्याम सिंह को परास्त किया जबकि महामंत्री पद पर आनंद मिश्रा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कुमार मिश्रा को पराजित किया। अध्यक्ष पद पर हरिश्चंद्र यादव को कुल 328 मत मिले जबकि घनश्याम सिंह को 265 मत प्राप्त हुए इसी क्रम में महामंत्री पद पर आनंद मिश्रा को 258 मत प्राप्त कर निर्वाचित घोषित किया गया। बुधवार देर शाम हुई मतगणना के बाद निर्वाचित हुए दोनों पदाधिकारियों को अधिवक्ताओं समेत उनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।
जौनपुर अधिवक्ता परिषद् चुनाव : हरिश्चंद्र यादव अध्यक्ष व आनंद मिश्र महामंत्री निर्वाचित