कंगना के बाद अब पूर्व नेवी अफसर भी राज्यपाल से मिले, कहा- मिले न्याय, अब से मैं BJP-RSS के साथ
   हाल ही में शिवसेना के कार्यकर्ताओं के हमले के शिकार हुए पूर्व नौसैनिक मदन शर्मा ने कल कहा कि वह अब से भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ जाएंगे. शर्मा ने स्थानीय बीजेपी नेताओं- मंगल प्रभात लोढा और अतुल भाटखालकर के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से राजभवन में मुलाकात करने के बाद कहा कि वह चाहते हैं कि जिन लेागों ने उन पर हमला किया उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए.

 

शर्मा जी ने कहा, अब से मैं बीजेपी-आरएसएस के साथ हूं. जब मुझे पीटा गया था तब उन्होंने मुझ पर आरोप लगाया था कि मैं बीजेपी-आरएसएस के साथ हूं. इसलिए मैं अब से बीजेपी-आरएसस के साथ हूं. कोश्यारी को सौंपे पत्र में उन्होंने कहा कि उन्हें महाराष्ट्र सरकार से इंसाफ नहीं मिला, इसलिए उन्होंने राज्यपाल से इस मुद्दे पर उनकी नाखुशी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे तक पहुंचा देने का अनुरोध किया. पत्र में उन्होंने यह भी दावा किया कि शिवसैनिकों के हमले में उनकी आंखों और पीठ में चोट पहुंची. शर्मा ने आरोप लगाया कि हमलावरों पर कार्रवाई करने के बजाय पुलिस इस घटना के एक घंटे बाद उन्हें ही गिरफ्तार करने पहुंची थी.