बदलापुर में किसानों की सात सूत्री मांग को लेकर प्रदर्शन करते भाकियू के कार्यकर्ता
बदलापुर/निलेश सिंह । साधन सहकारी समितियों पर उर्वरक की किल्लत समेत किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर आंदोलित भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बदलापुर तहसील परिसर में सरकार विरोधी नारे लगाए और सात सूत्री पत्रक एसडीएम केके मिश्र को सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक में किसान यूनियन की ओर से कहा गया है कि साधन सहकारी समितियों पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।
ऐसी व्यवस्था बनाई जाए कि पहले की तरह किसान जब अपनी जरूरत पर समिति पर पहुंचे तो उसे यूरिया के लिए इंतजार न करना पड़ा। आधार कार्ड बनवाने के लिए लोगों को दर दर भटकना पड़ रहा है। इसके लिए समुचित व्यवस्था कराई जाए। किसानों को मुफ्त में बिजली देने की भी मांग की गई है। छुट्टा पशुओं को गोशाला पहुंचाने का इंतजाम किए जाने की भी मांग की गई है। इस मौके पर लालचंद यादव, मनोज कुमार यादव, सीताराम उपाध्याय, तीर्थराज, अमरनाथ, राकेश, श्याम बहादुर, हीरावती, शेष नारायण, श्रीपति, रामजनक, आदि लोग मौजूद थे।
Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share