जौनपुर
आज एक शोक सभा पत्रकार भवन मे विजय प्रकाश मिश्र की अध्यक्षता में यूनियन के कार्यालय पर हुई।जिसमें यूनियन के मीडिया प्रभारी रियाजुल हक की 28 वर्षीय पत्नी की हुई आकस्मिक मौत पर 1 मिनट का मौन रहकर मृत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई और परिवार को इस कठिन दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की गई।मालूम हो कि विगत 3 वर्षों से मरहुमा किडनी रोग से पीड़ित थी जो अपने पीछे 6वर्ष की एक पुत्री और 3 वर्ष का एक पुत्र छोड़ गई है।बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया।
IFWJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विक्रम राव एवं प्रदेश अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने फोन कर पत्रकार एवं शोक संतिप्त परिवार को ढाढस बन्धवाया ।
एक शोक सभा उपजा के अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह ने भी की वही ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन ने भी घटना पर अपना शोक व्यक्त किया है!
श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह एव महामंत्री विमलेश पांडे ,सचिव राजीव सिंह ने फोन कर पत्रकार एवं शोक संतिप्त परिवार को ढाढस बन्धवाया
इस अवसर पर सन्तोष कुमार सोन्थलिया , आदर्श कुमार ,प्रेम प्रकाश मिश्र ,मोहर्रम अली, डॉ यशवंत गुप्ता, मनीष कुमार गुप्ता, शब्बीर हैदर, प्रमोद कुमार माली देवेंद्र खरे, मनीष श्रीवास्तव, जुबेर अहमद , नोशाद अली ,दीपक वर्मा, शैलेन्द्र यादव ,संजय शुक्ला सी एम पांडेय, डॉ कुँवर यसवंत सिंह ,अरुण यादव, सन्तोष कुमार यादव ,प्रमोद कुमार पांडेय शुशील कुमार स्वामी ,सूरज साहु दीपक चिटकारिया ,ओम प्रकाश यादव,प्रकाशचंद्र शर्मा, चन्द्र प्रकाश तिवारी, महेंद्र सम्पादक डॉ आनन्द आदि पत्रकार मौजूद रहे।