रायबरेलीः लोगों को परेशान करने वाले दारोगा पर भड़की देवांशी सिंह, वायरल हुआ वीडियो

अदिति सिंह की बहन देवांशी सिंह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें वह लोगों को परेशान करने वाले दारोगा को डांट रही हैं.


रायबरेली। पूर्व सदर बाहुबली विधायक स्वर्गीय अखिलेश सिंह की दूसरी बेटी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वह दरोगा को हड़काते हुए यह कहते नजर आ रही हैं कि तुम्हारी शिकायत बहन विधायक अदिति सिंह और पुलिस अधीक्षक से की जाएगी. इतना ही नहीं देवांशी के रौद्र रूप के सामने दरोगा भी नतमस्तक हो गया और गलती पर माफी मांगने की बात भी कहने लगा. वायरल वीडियो बीते 14 सितंबर का बताया जा रहा जब दरोगा मिल एरिया थाना क्षेत्र के रूपामऊ के पास चेकिंग लगाया था.


   दरअसल, रायबरेली के मिल एरिया थाने में तैनात उप निरीक्षक पंकज सोनकर राही के रूपामऊ गांव के पास चेकिंग के लिए नाका लगाए थे. तभी उधर से सदर विधायक अदिति सिंह की बहन देवांशी सिंह और मां वैशाली सिंह का काफिला गुजर रहा था. जिसे देख ग्रामीणों ने काफिले को रोककर दरोगा की शिकायत देवांशी सिंह से की. दरोगा पर आरोप लगाया कि वे आए दिन लोगों को परेशान करते हैं. बेवजह कहीं भी चेकिंग लगाकर खड़े हो जाते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि चेकिंग के नाम पर उन्हें परेशान किया जाता है. इतना सुनते ही देवांशी आग बबूला हो गयी और दरोगा जी का नाम पूछते हुए जमकर हड़काया.


दारोगा ने मांगी माफी
वायरल हो रहे वीडियो में देवांशी सिंह दरोगा पंकज सोनकर की शिकायत विधायक अदिति सिंह के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक से भी करने की बात कह रही हैं. देवांशी सिंह का रौद्र रूप देखकर दरोगा भी नतमस्तक हो गया. दारोगा ने कहा कि अगर उससे गलती हुई है तो वह माफी मांगता है.


विवादों में रहते हैं दारोगा
बताते चलें कि पंकज सोनकर हरदम विवादों में रहते हैं. क्षेत्र में उनकी पुलिसिंग भी चर्चा का विषय बनी रहती है. बिना पूछे लाठी चलाना, लोगों को पकड़कर थाने में बैठाना, बेवजह चालान काटकर परेशान करना उनकी कार्यशैली की आम बात है. कहा तो यह भी जा रहा है कि पूर्व के मिल एरिया थानेदार राकेश सिंह से उनकी इसी बात से थोड़ी अनबन भी रहती थी लेकिन दरोगा जी है कि मानते ही नहीं.


देवांशी की चर्चा
फिलहाल वीडियो वायरल होने के बाद दरोगा जी की काफी किरकिरी हो रही है. वहीं दूसरी ओर सदर विधायक अदिति सिंह की बहन देवांशी के रौद्र रूप की भी चर्चा काफी गर्म है. अब देखना यह है कि दरोगा पर कप्तान की चाबुक चलती है या फिर नेताजी की धमकी फुस्स ही साबित होती है.