सड़क पर टहल रहे बच्चों को एसपी ने पहनाया मास्क

सुल्तानपुर। कोरोना काल में अपने कठिन परिश्रम का परिचय दे चुके पुलिस अधीक्षक का संवदेनशील चेहरा आए दिन देखने को मिल जाता है। सोमवार को कुड़वार और बल्दीराय सीमा पर सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने बैरियर लगाकर संदिग्ध लोगों की सघन जांच की।


साथ ही सड़क पर टहल रहे छोटे-छोटे बच्चों को अपने पास बुलाकर उन्हें मास्क पहनाया। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध सोमवार को एसपी ने ऑपरेशन इंद्रधनुष के तहत कुड़वार और बल्दीराय सीमा पर बैरियर लगाकर संदिग्ध लोगों की जांच की।
इस बीच सड़क किनारे टहल रहे छोटे-छोटे बच्चों को एसपी शिवहरी मीणा ने अपने पास बुलाया। बच्चों के चेहरे पर मास्क नहीं था। एसपी ने बच्चों को न केवल मास्क का वितरण किया, बल्कि अपने हाथों से पहनाया भी। इसके साथ ही साइकिल से यात्रा करने वाले कई लोगों को रोककर उन्हें कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया। एसपी ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क लगाकर यात्रा करने की सलाह दी।