संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर): चर्चित गोलीकांड के आरोपी तारिक का पिता पंद्रह हजार रुपये के इनामी हाशिम और उसके शरणदाता को पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्र के भरौली में सरेआम ओसामा और उनके पिता इश्तियाक को गोली मारी गई थी। इस दुस्साहसिक घटना में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी में जुटी है।
बता दें कि भरौली गांव में शनिवार की सुबह गांव के ही तारिक ने रंजिश में पड़ोस के ओसामा और इश्तियाक को गोली मारी थी। इसमें ओसामा की मौत हो गई थी। इश्तियाक का अब भी वाराणसी में उपचार चल रहा है। ओसामा के भाई फरहान की तहरीर पर पुलिस ने पांच नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। मंगलवार की सुबह आजाद नहर की पुलिया के पास से घटना के मुख्य आरोपी तारिक के पिता पंद्रह हजार के इनामिया हाशिम और उसके शरणदाता ढंढवारा खुर्द निवासी फजलुर्रहमान को गिरफ्तार कर लिया। मौके से बरामद एक स्कार्पियों को भी कब्जे में लेकर सभी का चालान भेज दिया। घटना के मुख्य आरोपी तारिक के दादा अखलाक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है। फिलहाल घटना के मुख्य आरोपित तारिक का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा सकी है।