लखनऊ: 16 सितम्बर, 2020
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यहां लोक भवन में सामाजिक पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन तथा कुष्ठावस्था पेंशन की कुल 1311.05 करोड़ रुपये की द्वितीय किश्त (जुलाई, अगस्त एवं सितम्बर, 2020) 86 लाख 95 हजार 27 लाभार्थियों को आॅनलाइन हस्तांतरित की। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यह पेंशन धनराशि लाभार्थियों को उनके सामान्य भरण-पोषण के लिए दी जा रही है। यह केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का एक भाग और शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का एक हिस्सा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अगर समाज की सबसे कमजोर कड़ी को मजबूत कर दिया जाए तो पूरे समाज को आर्थिक स्वावलम्बन की ओर अग्रसर होने से कोई रोक नहीं सकता। यह आत्मनिर्भर भारत बनाने का आधार भी बन सकता है। यही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की भी मंशा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार नर को नारायण से जोड़कर उनकी सेवा कर रही है। यदि किसी निराश्रित या दिव्यांग के जीवन में हम शासन की योजनाओं के माध्यम से खुशहाली लाने का कार्य करते हैं, तो हमारी अन्तरात्मा प्रसन्न होती है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना काल में किसी भी व्यक्ति के सामने भोजन का संकट न आए, इसलिए राज्य सरकार ने तय किया कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, उनके तत्काल राशन कार्ड बनाकर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। अप्रैल, 2020 से प्रत्येक माह में 02 बार पात्र लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिले। यदि किसी परिस्थितिवश किसी व्यक्ति के पास कोई भी स्वास्थ्य योजना का कार्ड नहीं है, तो ऐसी स्थिति में उसे उपचार हेतु 1,000 रुपये की राशि ग्राम प्रधान निधि या नगर निकाय निधि से उपलब्ध कराने की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्तमान सरकार बिना भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि दुर्भाग्य से किसी निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है और अन्तिम संस्कार की व्यवस्था नहीं है, तो ऐसे में जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि वे ग्राम प्रधान निधि अथवा नगर निकाय निधि से 5,000 रुपये की व्यवस्था करके अन्तिम संस्कार सम्पन्न करायें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा निराश्रित महिलाओं व महिला स्वयं सहायता समूहों को रचनात्मक कार्याें से जोड़कर ही उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाया जा सकता है। राज्य सरकार का प्रयास है कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में मिलने वाला बाल पुष्टाहार महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि राशन की दुकान कोई दिव्यांगजन या महिला स्वयं सहायता समूह संचालित करेगा, तो निश्चित ही वे पूरी जवाबदेही के साथ इस कार्य को आगे बढ़ा सकते हैं।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने जनपद प्रयागराज, अयोध्या, फतेहपुर, ललितपुर, देवरिया, वाराणसी तथा चित्रकूट के पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और उनका कुशलक्षेम पूछा।
समाज कल्याण मंत्री श्री रमापति शास्त्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में गरीबों को प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया जा रहा है। समाज के आखिरी पायदान पर खड़े लोगों को लाभान्वित करके समाज को खुशहाल बनाया जा सकता है।
ज्ञातव्य है कि इससे पूर्व, इन्हीं पेंशन योजनाओं के 86 लाख 71 हजार 781 लाभार्थियों को प्रथम त्रैमास (अप्रैल-मई-जून, 2020) की किश्त एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के अन्तर्गत प्रति लाभार्थी 1,000 रुपये अतिरिक्त देय के रूप में कुल 2,173 करोड़ 31 लाख रुपये का अन्तरण किया जा चुका है।
पेंशन लाभार्थियों के खातों में आज भेजी जा रही धनराशि को सम्मिलित करते हुए, कुल 86 लाख 95 हजार 27 लाभार्थियों को अब तक कुल 3,484 करोड़ 39 लाख रुपये की पेंशन धनराशि वितरित की गयी है। वृद्धावस्था, निराश्रित महिला एवं दिव्यांगजन पेंशन योजना के प्रत्येक लाभार्थी को द्वितीय त्रैमास में 1,500 रुपये तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के प्रत्येक लाभार्थी को 7,500 रुपये की धनराशि हस्तांतरित की गयी। इस प्रकार, वृद्धावस्था, निराश्रित महिला तथा दिव्यांगजन पेंशन योजना के प्रत्येक लाभार्थी के खाते में प्रथम व द्वितीय त्रैमास में अब तक कुल 4,000 रुपये तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजना के प्रत्येक लाभार्थी के खाते में अब तक 15,000 रुपये की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है।
आज वृद्धावस्था पेंशन योजना के 49 लाख 87 हजार 54 लाभार्थियों के खाते में 748 करोड़ 06 लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया गया। निराश्रित महिला पेंशन की 26 लाख 06 हजार 213 लाभार्थियों के खाते में 390 करोड़ 93 लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया गया। दिव्यांगजन पेंशन के 10 लाख 90 हजार 436 लाभार्थियों के खाते में 163 करोड़ 57 लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया गया। कुष्ठावस्था पेंशन के अन्तर्गत 11 हजार 324 लाभार्थियों के खाते में 08 करोड़ 49 लाख रुपये की पेंशन धनराशि का भुगतान किया गया।
इस अवसर पर महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती स्वाति सिंह, मुख्य सचिव श्री आर0के0 तिवारी, अपर मुख्य सचिव सूचना एवं गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री संजीव कुमार मित्तल, अपर मुख्य सचिव महिला कल्याण श्रीमती एस0 राधा चैहान, प्रमुख सचिव समाज कल्याण श्री मनोज सिंह, अपर मुख्य सचिव दिव्यांगजन सशक्तीकरण श्री हेमन्त राव, अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल एवं सूचना निदेशक श्री शिशिर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
वर्तमान सरकार बिना भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य कर रही है-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था, निराश्रित महिला, दिव्यांगजन तथा कुष्ठावस्था पेंशन की कुल 1311.05 करोड़ रु0 की द्वितीय किश्त 86 लाख 95 हजार 27 लाभार्थियों को आॅनलाइन हस्तांतरित की
यह पेंशन धनराशि लाभार्थियों को उनके सामान्य भरण-पोषण के लिए दी जा रही
अगर समाज की सबसे कमजोर कड़ी को मजबूत कर दिया जाए, तो पूरे समाज को आर्थिक स्वावलम्बन की ओर अग्रसर होने से कोई रोक नहीं सकता, यही प्रधानमंत्री जी की भी मंशा है
वर्तमान सरकार नर को नारायण से जोड़कर उनकी सेवा कर रही है
यदि किसी निराश्रित या दिव्यांग के जीवन में हम शासन की योजनाओं के माध्यम से खुशहाली लाने का कार्य करते हैं, तो हमारी अन्तरात्मा प्रसन्न होती है
कोरोना काल में किसी भी व्यक्ति के सामने भोजन का संकट न आए, इसलिए अप्रैल, 2020 से प्रत्येक माह में 02 बार पात्र लोगों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा
सरकार ने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को आयुष्मान भारत योजना अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ मिले
परिस्थितिवश यदि किसी व्यक्ति के पास कोई भी स्वास्थ्य योजना का कार्ड नहीं है, तो उसे उपचार हेतु 1,000 रु0 ग्राम प्रधान निधि या नगर निकाय निधि से उपलब्ध कराने की व्यवस्था
वर्तमान सरकार बिना भेदभाव के सभी पात्र व्यक्तियों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित करने का कार्य कर रही है
निराश्रित महिलाओं व महिला स्वयं सहायता समूहों को रचनात्मक कार्याें से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाया जा सकता!मुख्यमंत्री ने जनपद प्रयागराज, अयोध्या, फतेहपुर, ललितपुर, देवरिया, वाराणसी तथा चित्रकूट के पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद किया और कुशलक्षेम पूछा!कुल 86 लाख 95 हजार 27 लाभार्थियों को अब तक कुल 3,484 करोड़39 लाख रु0 की पेंशन धनराशि वितरित की गयी