प्रो० अविनाश डी पाथर्डीकर बने एचआरडी के विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक, तकनीकी प्रकोष्ठ


जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के संकायाअध्यक्ष प्रोफ़ेसर अविनाश डी. पाथर्डीकर को एचआरडी विभाग का विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक, तकनीकी प्रकोष्ठ बनाया गया है।  यह नियुक्ति विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने की है। विभागाध्यक्ष का कार्यकाल कार्यालय आदेश निर्गत होने की तिथि से तीन वर्षों तक रहेगा। प्रोफ़ेसर अविनाश डी. पाथर्डीकर एक कुशल शिक्षक के रूप में विगत 21 वर्षो से कार्यरत है | उनके द्वारा पूर्व में भी समन्वयक, तकनीकी प्रकोष्ठ एवं अन्य प्रशासनिक पदों पर कार्य किया गया है | वर्तमान तकनीकी प्रकोष्ठ समन्वयक, डॉ राज कुमार एवं परिसर के अन्य शिक्षकों  द्वारा उनको विभागाध्यक्ष एवं समन्वयक, तकनीकी प्रकोष्ठ बनाये जाने पर बधाई दी | वर्तमान समन्वयक, तकनीकी प्रकोष्ठ डॉ राज कुमार  को इस पद पर लगभग चार वर्षो से जिम्मेदारीपूर्वक एवं सफलतापूर्वक कार्य किये जाने पर प्रोफ़े० पाथर्डीकर द्वारा धन्यवाद् दिया गया |