महिलाओं के उत्थान व सामाजिक सरोकार में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था इनरह्वील क्लब की जनपद शाखा ने सराहनीय पहल की है। यात्रा करने वाली महिलाओं को स्तनपान कराने में परेशानी न हो, इसलिए सिटी स्टेशन पर वात्सल्य कक्ष का निर्माण कराया है। रविवार को स्तनपान केबिन का उद्घाटन रेखा दीक्षित व उनकी छह माह की बच्ची कुहू ने किया।
रेखा ने कहा कि इनरह्वील ने बहुत ही अच्छा कार्य किया क्योंकि स्टेशन पर बच्चे को स्तनपान कराने में बहुत ही शर्मिंदगी महसूस होती थी। स्टेशन पर व्यवस्था न होने के कारण दूध के लिए बिलखते भूखे बच्चे को घर ले जा कर ही स्तनपान कराया जाता था। कोविड-19 से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए आयोजित कार्यक्रम को संपन्न कराने में सिटी स्टेशन अधीक्षक एके उपाध्याय व उनकी पूरी टीम का पूर्ण सहयोग रहा।
उक्त केबिन का शुभारंभ स्टेशन अधीक्षक श्री अनिल कुमार उपाध्याय,आर. पी.एफ. प्रभारी ,श्री वी. के. सिंह व क्लब अध्यक्षा श्रीमती सुनीता अग्रवाल, सचिव श्रीमती मृदुला सिंह 'जूही' व अन्य सम्मानित सदस्यों की उपस्थित में अपने बेबी कूहू के साथ श्रीमती रेखा दीक्षित द्वारा फीता काटकर किया गया तदोपरांत स्टेशन अधीक्षक श्री अनिल उपाध्याय जी को इस नेक कार्य में विशेष रुचि व योगदान हेतु इनरव्हील व रोटरी क्लब के सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा अंगवस्त्रम व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।