जौनपुर: अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित वृद्ध ने दी जान,जिलाधिकारी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

जौनपुर जिला अस्पताल में बने एल-2 अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर कोरोना संक्रमित ने जान दे दी। घटना मंगलवार अपराह्न तीन बजे की है। मौके पर पहुंची पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से मामले की जांच की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस छानबीन में जुटी है।


     शहर के खालिसपुर पानदरीबा मोहल्ला निवासी वृद्ध (90) को कोरोना पॉजिटिव होने पर 30 सितंबर को एल-2 अस्पताल में भर्ती किया गया था। अस्पताल की तीसरी मंजिल पर स्थित स्पेशल वार्ड में उसे रखा गया था। मंगलवार की अपराह्न अस्पताल के पिछले हिस्से में खिड़की से कुछ गिरने और फिर चीख सुनाई देने पर लोग उस ओर दौड़े तो वहां वृद्ध फर्श पर पड़ा था। तत्काल उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। वार्ड में लगा एसी का आउटर भी खिड़की से नीचे झूल रहा था। 
      सूचना पाकर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने वार्ड में पहुंचकर वहां लगे सीसी टीवी फुटेज को खंगाला। कोतवाली प्रभारी संजीव मिश्र के मुताबिक फुटेज से साफ है कि वृद्ध ने खुद खिड़की से छलांग लगाई है। कूदने से पहले उसने अपना सामान बैग में रखा था। मौके से वृद्ध की लाठी भी बरामद हुई है। संभावना है कि खिड़की से कूदने पर वह पहले एसी के आउटर पर गिरा और फिर नीचे आ गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।