-जौनपुर पत्रकार संघ का स्थापना दिवस समारोह
-पत्रकार को कमजोर समझने की भूल कोई ना करे-वशिष्ठ नारायण सिंह
जौनपुर।कलम की ताकत बहुत बड़ी ताकत है,कलम ने ही देश को आजादी दिलाई,इसने कितनी ही सरकार पलट दीं।सकारात्मक खबरों पर आप सभी को धन्यवाद देता हूँ।उक्त बातें पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित जौनपुर पत्रकार संघ के स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुए कहीं।
उन्होंने वर्तमान दौर की मीडिया पर अपने विचार रखते हुए कहा कि सकरात्मक खबरों का असर होता है।एक बार जो खबर छप जाती है वह हमेशा रहती है।इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से ज्यादा गम्भीर प्रिंट मीडिया है।आज भी लोग सुबह के अखबार का इंतजार करते हैं।
प्रिंट मीडिया के माध्यम से ही हमे कई नए शब्दो का ज्ञान होता है।जौनपुर पत्रकार संघ के स्थापना दिवस की आप सभी को बधाई देता हूं।आप इसी प्रकार जनता के मुद्दों को उठाते रहें।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने स्थापना दिवस के इतिहास पर चर्चा करते हुये सभी पत्रकार बंधुओ को शुभकामना दिया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पत्रकार को कमजोर समझने की भूल किसी को नही करनी चाहिये,उन्होंने हाथरस कांड पर कहा कि रात्रि में पीड़िता के शव को जलाने के दौरान महिला पत्रकार द्वारा अकेले ही मोर्चे पर डटे रहकर सच को सबके सामने लाने का कार्य किया।पत्रकार समाज का आईना होता है। इसके पूर्व मुख्य अतिथि धनंजय सिंह को पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशिमोहन सिंह क्षेम ने स्मृति चिन्ह व शाल पहना कर उनका स्वगत किया।इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व सासद धनंजय सिह ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यापण व दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत गीत से हुआ स्थापना दिवस समारोह को कार्यक्रम अध्यक्ष वशिष्ट नारायण सिह ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सन्तोष सिंह,रत्नाकर सिंह,मनीष जायसवाल,कलेक्ट्रेट बार के महामंत्री आनंद मिश्र,लोलारक दुबे, सर्चिंग आईज एव यूपी जागरण के संपादक अरुण कुमार सिंह मदयाल द्विवेदी ,सर्वेश सिह, केराकत पत्रकार संघ के अध्यक्ष अमित सिह, रामदास यादव, राजेश मौर्य, विरेन्द्र प्रताप सिह, बदलापुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अर्जून शर्मा, मडियाहू राधाकृश्ण शर्मा, कनन्हैया पाण्डेय, राजीव पाठक, राजेश उपाध्याय, राजेश मिश्रा, विरेन्द्र मिश्रा,राधारमण तिवारी, राजेश गुप्ता, शशि राज शिन्हा, महषि सेठ, स्वतत्र यादव, दिपक कुमार, जफर खान, विनोद विश्वकर्मा,दीपक उपाध्याय ,अरविन्द्र अकेला, रत्नाकर सिह, वशिष्ठ नारायण सिंह, डा भारतेन्दू मिश्रा,नीरज मौर्या,अनिल यादव, शरद सिह, सुशील सिह, आर पी सिह,रणंजय सिंह,सिद्धार्थ सिंह,विक्की सिंह,आशुतोष सिंह व कार्यालय मंत्री वीरेंद्र पांडे समेत पत्रकारगण रहे।