राममंदिर निर्माण के लिए अब तक 90 करोड़ रुपये का दान, चांदी-सोने की कीमत भी करोड़ में

अयोध्या [arvind singh]। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण के लिए अब तक तकरीबन 90 करोड़ रुपये दान स्वरूप प्राप्त हुए हैं। यह धनराशि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में जमा है। यह खाता भारतीय स्टेट बैंक अयोध्या शाखा में है। दान की यह धनराशि जल्द ही एक अरब पार करने की उम्मीद है। भक्तों ने मंदिर निर्माण के लिए तकरीबन ढाई क्विंटल चांदी दान दी है। इसकी कीमत भी डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गई है।


अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य रामलला का मंदिर बनाने के लिए बड़े दानदाताओं में देश के प्रख्यात रामकथावाचक मोरारी बापू हैं, जिन्होंने अब तक 11 करोड़ रुपये मंदिर निर्माण के लिए खाते में जमा किये हैं, जबकि उनके प्रवासी शिष्यों की ओर से एकत्र सात करोड़ रुपये एनआरआइ एकाउंट खुलने के बाद खाते में आने की उम्मीद है।


 

बता दें कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था, इसके बाद दान की गति में तेजी आई। ट्रस्ट कार्यालय पर 21-21 लाख तक का चेक एक दिन में प्राप्त हुआ है। ट्रस्ट कार्यालय के साथ बैंक खाते में आनलाइन दान करने वाले बड़ी तादाद में आगे आ रहे हैं। बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी आनलाइन दान किया है।


रामभक्तों की सहूलियत के लिए कॉलसेंटर : देशभर से रामभक्त मंदिर निर्माण के लिए दान कर रहे हैं। वे रोज बैंक से लेकर ट्रस्ट कार्यालय में फोन कर दान प्रक्रिया की जानकारी हासिल करते हैं। ऐसे लोगों की सहूलियत के लिए श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय में कॉलसेंटर खोला गया है। कॉलसेटर का नंबर 8009522111 और 8009611999 है। इन नंबरों पर प्रात: नौ बजे से शाम सात बजे तक फोन कर रामभक्त दान की प्रक्रिया की जानकारी हासिल कर सकेंगे। सोमवार को इसका उद्घाटन ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने किया। उन्होंने वैदिक रीति से पूजन कर इसकी शुरुआत की। इस कॉलसेंटर पर आरएसएस से जुड़े चार कार्यकर्ता तैनात रहेंगे, जो रामभक्तों के फोन रिसीव कर उनका जवाब देंगे। इस मौके पर ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्त व संघ के रत्नेश आदि मौजूद रहे।