शिक्षक के निधन पर शोक


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के राजेंद्र सिंह रज्जू भैया भौतिकीय संस्थान के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर आदित्य मणि मिश्र के असामयिक निधन पर सोमवार को शोक सभा की गई।
शोक सभा में दो मिनट का मौन रखकर मृतक के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। इस अवसर पर प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर कुलपति प्रो.निर्मला एस.मौर्य, वित्त अधिकारी एम.के सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, सहायक कुलसचिव, चीफ प्राक्टर संतोष कुमार, चीफ वार्डन, संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्षों समेत शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।