आज विकास क्षेत्र सिकरारा के अभिनव प्राथमिक विद्यालय कुल्हनमऊ खास में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत e_ मेला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिवजोर सर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव व कार्यक्रम का संचालन अनंत यादव ने किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि के द्वारा सरस्वती पूजा के माध्यम से शुरू होते हुए e- कार्यशाला कक्ष के उद्घाटन से प्रारंभ हुआ।
जैसे ही मुख्य अतिथि महोदय ने कार्यशाला कक्ष में कदम रखा, सर ने अपनी आंखों को आकर्षित करने वाली छवि को देखकर वाह!! शब्द के उच्चारण को रोक न पायें। सर ने तुरंत ही बोलें *ये हैं कार्य ,ये हैं मेहनत , ये हैं एकता का द्योतक,ये हैं लगन ।
इतना कहते हुए सर टेबल नं 1 पर पहुंचे जहां पर विद्यालय की शिक्षिका व शिक्षक संकुल प्रभारी श्रीमती विभा पाण्डेय ने सर को मिशन प्रेरणा से प्राप्त तीनों हस्तपुस्तिकाओं का में लिखी बातों का संक्षेपित करते हुए चार्ट पेपरों पर लिखे हुए शिक्षण योजनाओं से परिचित कराया साथ ही इससे संबंधित TLM के बारे में जानकारी सर को दिया।
1. दीक्षा ऐप के माध्यम से अब तक बच्चों को कैसे शिक्षण करा रहे हैं इसकी जानकारी साक्ष्य के साथ बताया ।
2 QR- Code Scanner के माध्यम से हमनें अपने बच्चों को किताब से पाठ कैसे मोबाइल में पढ़ा जाता हैं इसकी जानकारी दी।
3 Read Along App के माध्यम से बच्चों पढ़ने की क्षमता का विकास करने पर श्रीमती नीलम चौहान मैंम द्वारा विस्तृत योजना की जानकारी दी गई।
4. गूगल मीट के माध्यम से शिक्षण श्रीमती सिंधुजा श्रीवास्तव ने इस पर विस्तृत प्रस्तुति दी तथा आ रही समस्या का समाधान भी बताया।
5. दूरदर्शन व आकाशवाणी के माध्यम से शिक्षण श्रीमती प्रीति राय जी ने बच्चों व अभिभावकों कों इससे जोड़ने व पढ़ने के लिए किस प्रकार सफलता प्राप्त की इसकी जानकारी दी।
इसके पश्चात बच्चों को शिक्षण को मनोरंजन व सुगम बनाने के लिए विभिन्न प्रकार के TLM का परिचय श्रीमान् सर को विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती अर्चना यादव जी द्वारा अवगत कराया गया। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार के गतिविधियों व रणनीतियों व सहायक TLM की जानकारी से सर को अवगत कराया गया।
विद्यालय की शिक्षिकाओं के द्वारा सर के सामने एक 80 पन्नों की पेज की पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया गया। जिसमें विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों कायाकल्प, ब्लाक स्तरीय , जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में विद्यालय के उपलब्धियों के बारे में बताया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों के अभिभावकों से मुलाकात की । श्रीयादव ने बताया कि आपके बच्चों का भविष्य कुशल शिक्षिकाओं के हाथों में आप सभी इन सभी शिक्षिकाओं पर भरोसा कीजिए और सहयोग कीजिए जिससे आप सभी के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकें।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि महोदय व अध्यक्ष महोदय व विकास खंड के आदरणीय ARP सुशील कुमार उपाध्याय सर, शैलेश कुमार चतुर्वेदी सर व अनुपम कुमार श्रीवास्तव सर। विद्यालयों से आये प्रधानाध्यापक श्रीमती गीता सिंह मैंम, श्रीमती निर्मला यादव, श्रीमती ध्रुवा सिंह , सहायक अध्यापक राजीव कुमार, शिक्षामित्र संदीप कुमार यादव, अनुदेशक दीपक कुमार , श्रीमती शिल्पी यादव व अभिभावकों व बच्चों की उपस्थिति में एक बैठक हुई।
ARP सुशील कुमार उपाध्याय सर ने इस e- मेले की तारीफ करतें हुए इसके और प्रचार प्रसार के लिए मुख्य अतिथि महोदय के साथ मिलकर एक कार्ययोजना का शुभारंभ भी करा दिया जिसके तहत सिकरारा ही नहीं जिले के सभी शिक्षक संकुल प्रभारी व प्रधानाध्यापक द्वारा प्रतिदिन इस कार्यशाला कक्ष को दिखाया जाय वह इसके प्रयोग को अपने अपने विद्यालय पर लागू कराया जाय।
ARP शैलेश चतुर्वेदी सर ने इस e- मेंले को प्रेरणा उपलब्धि मेला की सज्ञा दे दिया।
मुख्य अतिथि व खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव के द्वारा सकारात्मक सोच व कार्य का परिणाम है यह e- मेला व विद्यालय के पांचों शिक्षिकाओं को पांच पांडवों की उपाधि प्रदान किये।
ARP अनुपम कुमार श्रीवास्तव सर व न्याय पंचायत लखौवां के NPRC रहें अनंत कुमार यादव सर के कार्यों का भी प्रोत्साहित किया।
खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने सभी को विप्रो के मालिक अजीम प्रेम जी व अन्य महान व्यक्ति के सकारात्मक विचार से दुनिया में लाते गये परिवर्तन के बारे में बताया।
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवजोर सर ने अपने गांव के विद्यालय की उपलब्धियों के लिए सभी को धन्यवाद दिया और विद्यालय को हर सम्भव सहयोग देने का वादा किया।