दुकानदार करें डस्टबिन का प्रयोग, वरना होगी कार्रवाई

मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद की ईओ मीनाक्षी चतुर्वेदी ने शनिवार को नगर में भ्रमण कर सफाई का हाल जाना। इस दौरान सफाई कर्मियों को स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। वहीं दुकानदारों को डस्टबिन का प्रयोग करने को कहा। चेताया कि डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।


ईओ मीनाक्षी चतुर्वेदी ने भ्रमण के दौरान नगरवासियों से कहा कि नगर को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी हम सबकी है। कूड़ा-करकट इधर उधर फेंकने के बजाय डस्टबिन का प्रयोग किया जाना चाहिए। इससे नगर भी साफ रहेगा और सफाई कर्मियों को कूड़ा भी उठाने में सहूलियत होगी। उन्होंने नगर पालिका के सभी वार्डों में जाकर साफ सफाई सहित अन्य कार्यों की जांच की। साथ ही खाद्य सामग्री से संबंधित दुकानदारों एवं ठेला खोमचे वालों को हर हाल में डस्टबिन का प्रयोग करने का निर्देश दिया। इस दौरान लिपिक ज्ञान प्रकाश पटेल, सफाई नायक होरीलाल आदि मौजूद रहे।