होटल, रेस्टोरेंट, लान को शादी-विवाह एवं अन्य आयोजनों में घरेलू गैस सिलिंडरों का उपयोग पर दर्ज होगी FIR

जौनपुर। घरेलू सिलिंडरों के दुरुपयोग को रोकने के लिए शनिवार को पांच दुकानों पर छापे की कार्रवाई की गई। इस दौरान दो रेस्टोरेंट में 12 घरेलू गैस सिलिंडर उपयोग करते हुए मिले। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई।


जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने कहा कि होटल, रेस्टोरेंट, लान, वेल्डिंग दुकानों एवं वाहनों आदि में घरेलू एलपीजी सिलिंडरों का दुरुपयोग रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। कहा कि शनिवार को पांच जगहों पर छापे की कार्रवाई की गई। इस दौरान चटोरी रेस्टोरेंट, वाजिदपुर तिराहा पर आठ घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग करते हुए पाया गया। सिद्धार्थ उपवन वाजिदपुर पर आयोजित कार्यक्रम में ठेकेदार द्वारा झलक टेंट हाउस हुसैनाबाद के प्रोपराइटर रवि कुमार श्रीवास्तव चार घरेलू गैस सिलिंडर का उपयोग करते मिले। बताया कि इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। कहा कि होटल, रेस्टोरेंट, लान को शादी-विवाह एवं अन्य आयोजनों में घरेलू गैस सिलिंडरों का उपयोग न करें। डीएम दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर टीम गठित कर जांच करने के आदेश दिया है।