जिले में कोरोना से ठीक होने वालों की रफ्तार कम

जौनपुर। निज संवाददाता


जिले में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की रफ्तार कम हो गयी है। मंगलवार को आयी जांच रिपोर्ट में 11 नए संक्रमित मिले जबकि छह मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए। संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए आइसोलेटेड किया गया है। वर्तमान में 414 एक्टिव मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में चल रहा है। अब तक 90 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान जा चुकी है।


मंगलवार को 1754 सैंपलों की रिपोर्ट आयी। इसमें 1743 की रिपोर्ट निगेटिव और शेष पॉजिटिव रही। जिले में 6125 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसके सापेक्ष 5884 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 1928 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जांच के लिए भेजे। अब तक दो लाख 47 हजार 525 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इसमें दो लाख 45 हजार 527 की रिपोर्ट आ चुकी है। अभी 1998 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।