जौनपुर- किसानों की हितैषी है मोदी, योगी सरकार : डॉ. अंजना श्रीवास्तव
सदर शाखा में पाँच किसानों को दिया एक-एक लाख चेक,
जौनपुर। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड की निदेशक डॉ. अंजना श्रीवास्तव ने शुक्रवार को मछलीशहर पड़ाव स्थित सदर शाखा में पहुंचकर पाँच किसानों को एक-एक लाख रुपये का चेक ऋण के रुप में वितरित किया। इससे पूर्व अधिकारी व कर्मचारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
ऋण वितरण समारोह में केंद्र सरकार की योजना एनबीसीएफडीसी के अंतर्गत लाभार्थी कृषक भारत पुत्र सहदेव निवासी ग्राम देहजुरी को उक्त योजना में एक लाख के ऋण वितरण का चेक लिया गया। आयोजन में बैंक की डायरेक्टर डॉ. अंजना श्रीवास्तव के हाथों से ऋण वितरण समारोह कराया गया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार की प्राथमिकता है कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, इसके तहत उनको बैंक द्वारा जो भी मदद की जा सकती है की जा रही है। डा. अंजना श्रीवास्तव ने आज ही शाखा के ऋण वितरण एवं वसूली की समीक्षा के साथ ही साथ केंद्र सरकार की उक्त योजना का किसानों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाया जाए एवं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक को वसूली में प्रगति लाने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार वर्मा व शाखा के समस्त स्टाफ एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।