पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अप्लाइड साइकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सर्वश्रेष्ठ रिव्युअर अवार्ड से सम्मानित

प्रो. अजय प्रताप सिंह


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अप्लाइड साइकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह को प्रतिष्ठित एमराल्ड लिटरेटी नेटवर्क द्वारा सर्वश्रेष्ठ रिव्यूवर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड प्रोफेसर सिंह को जर्नल आफ एशियन बिजनेस स्टडीज के शोध पत्रों के रिव्यू के आधार पर दिया गया है। उल्लेखनीय है प्रो. अजय प्रताप सिंह विश्व के प्रतिष्ठित जर्नल्स में जिनमें स्प्रिंगर नेचर, ऐलसेवियर, एमराल्ड पब्लिकेशन्स के विश्वस्तरीय जर्नल्स के शोधपत्रों को रिव्यू करते आ रहे हैं। पिछले वर्ष दिसंबर माह में भी उनको प्रतिष्ठित वेब ऑफ साइंस द्वारा उत्कृष्ट अवार्ड से नवाजा गया था। उनके कई विश्वस्तरीय जर्नल्स में शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं। इस अवसर पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रबंध अध्ययन संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो.मानस पांडेय, डॉ. आशुतोष सिंह, डॉ. जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ राम नारायण ने उन्हें बधाई दी है।


सूर्य के समान होता है शिक्षकः प्रो. निर्मला एस. मौर्य


28 अवकाश प्राप्त शिक्षक हुए सम्मानित


समारोह में पहली बार अत्यधिक महिला शिक्षक हुई शामिल


जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर शिक्षक संघ की ओर से शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर के आर्यभट्ट सभागार में अवकाश प्राप्त शिक्षक सम्मान समारोह -2020 का आयोजन हुआ। इस अवसर पर अवकाश प्राप्त 28 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।


बतौर मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलपति निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि शिक्षक सूर्य के समान होता है, वह मन के अंधकार को दूर कर व्यक्ति का मार्गदर्शन करता है। उन्होंने समारोह में महिलाओं की उपस्थिति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि महिलाओं को आगे बढ़ाने में पुरुषों का विशेष योगदान रहा है। अधिकतर परिवार में पुरूषों का व्यवहार अब समय के साथ-साथ सकारात्मक हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं जमीन से जुड़े होने के कारण सहज, सरल हूं और सबका सम्मान करतीं हूं, पद आज है कल नहीं रहेगा लेकिन व्यक्ति के संबंध हमेशा जीवंत रहते हैं।


अध्यक्षता शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष राजीव प्रकाश सिंह ने करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है , आज हर राष्ट्र में तमाम क्षेत्रों में आगे होने कि होड़ लगी है लेकिन जिन राष्ट्रों में ऐसे कुशल शिक्षक होंगे वो राष्ट्र निश्चित ही आगे जाएगा ।


विशिष्ट अतिथि डॉ. समर बहादुर सिंह ने‌ कहा कि शिक्षक अपने संघ के आह्वान का सम्मान करें,तभी उनकी समस्याओं का समाधान होगा।


शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षकों की समारोह में अधिकतम संख्या से संघ को ऊर्जा मिलती है। साथ ही यह हमारी एकजुटता को भी प्रदर्शित करता है।  


समारोह का संचालन डा. पंकज सिंह और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ के महामंत्री डा. नीरज सिंह ने किया।


समारोह में वित्त अधिकारी एमके सिंह, कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह और शिक्षक नेता डा. दिनेश सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ. सरोज सिंह, प्रो. मानस पांडेय, प्रो. अविनाश पाथीर्डेकर, प्रो. अजय द्विवेदी,  सहायक कुलसचिव अमृत लाल, अजीत कुमार सिंह,  सुश्री बबिता, डा. आलोक सिंह, एनएसएस समन्वयक राकेश यादव, रोवर्स रेंजर के समन्वयक डा. जगदेव, डा. विजय तिवारी, डा. अनुराग मिश्रा,डा. गीता सिंह, डा. माया सिंह, डा. शीला मिश्रा, आदि लोग उपस्थित थे।


 


ये हैं सम्मान प्राप्त करने वाले शिक्षक


  डा. देवेन्द्र नाथ सिंह जमनिया,  डॉ ए. एन. सिंह मऊ, डॉ सुरेश सिंह मऊ, डॉ श्रीप्रकाश सिंह गाजीपुर , डॉ अंजलि मिश्रा गाजीपुर , डॉ ओन देव गौतम , डॉ नंदिता श्रीवास्तव गाजीपुर , डॉ दुर्गा प्रसाद अस्थाना आजमगढ़ , डॉ विजय बहादुर यादव राज कॉलेज , डॉ सत्य प्रकाश त्रिपाठी जमुहाई , डॉ रामचन्द्र यादव जौनपुर , , डॉ छत्रधारी यादव , डॉ मोतीलाल यादव जौनपुर , डॉ द्धात्रि सिंह सिंगरामऊ जौनपुर , डॉ विनोद कुमार सिंह पूर्व प्राचार्य टीडी कालेज जौनपुर , डॉ नागेश्वर सिंह मेहरावा , डॉ राजदेव यादव सादात , डॉ अब्दुल रशीद गांधी पीजी कॉलेज , डॉ श्याम वृक्ष मौर्य , डॉ अशोक सिंह , डॉ देव रूप तिवारी वर्दा , डॉ अनिल कुमार सिंह श्री गणेश राय पीजी कालेज , डॉ राकेश सिंह , डॉ जितेंद्र सिंह , डॉ कृष्णदेव सिंह चक्के , , डॉ प्रमोद कुमार सिंह , डॉ नारायण कुमार सिंह , डॉ हिमांशु सिंह।